मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश के बाद भी बुधवार को नगर निगम की टीम द्वारा बुध बाजार में फुटपाथ से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बुध बाजार चौराहे से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। कुछ स्थानों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा। मगर नगर निगम टीम के कड़े तेवर के चलते विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोग स्वत ही फुटपाथ खाली कर दें वरना निगम कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...