रुडकी, नवम्बर 26 -- नगर किराने स्थित सिंचाई विभाग की भूमि पर लगने वाले बुध बाजार को लेकर गंगा माता ट्रस्ट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रस्ट सदस्यों का कहना है कि जहां बाजार लगता है, वह पूरी तरह सिंचाई विभाग की जमीन है। पहले विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया के तहत बाजार संचालित होता था, लेकिन वर्तमान में टेंडर की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद कुछ लोग दुकानदारों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारी मधुकर जाटव और दीपक कैंथोला ने बताया कि बाजार में फड़ लगाने वाले कुछ दुकानदारों ने बताया कि ठेका नहीं होने के बावजूद कुछ लोग उनसे 150 से लेकर 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। इस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के जेई विष्णु धीमान से बात की तो उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से किया गया टेंडर एक साल पहले निरस्त कर दिया गया है। ट्रस्ट के पदाधिका...