कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सौरिख में बिना किसी बोर्ड प्रस्ताव के अवैध रूप से लग रहे बुध बाजार के खिलाफ व्यापार मंडल के बाद अब सभासद भी मैदान में उतर आए हैं। बुध बाजार को बंद कराने की मांग को लेकर सभासदों ने भी अपना समर्थनपत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष को सौंपा। नगर पंचायत सौरिख की सभासद मंजू, सभासद साहिन कौसर, सभासद गुलाम मुस्तफा, सभासद इजहार अली, सभासद कायनात बेगम, सभासद अनीस सिद्दीकी, सभासद शुभम यादव आदि ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सौरिख नगर इकाई के अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि सौरिख कस्बे के व्यापारियों के हित के लिए बुध बाजार को पूरी तरह बंद कराया जाना आवश्यक है। पत्र में कहा गया है कि बगैर बोर्ड प्रस्ताव के बुध बाजार पूर्ण रूप से अवैध है। जिसका हम सभी सभासदगण वि...