हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी। काठगोदाम और पुरानी दिल्ली के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार 27 फरवरी को संचालित नहीं होगी। वहीं काठगोदाम व हावड़ा के बीच संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस 26 फरवरी बुधवार से नियमित रूप से संचालित होगी। इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि रेल यात्रियों को किसी तरह कि दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...