सीतापुर, फरवरी 17 -- महमूदाबाद, संवाददाता। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय डिग्री कालेज महमूदाबाद का दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ बुधवार की सुबह 11 बजे होगा। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव होंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ के प्राचार्य प्रो. शहला नुसत किदवई द्वारा गुरुवार 20 फरवरी को दोपहर एक बजे किया जाएगा। यह जानकारी प्राचार्या डा. सीमा सिंह व क्रीड़ा प्रभारी एके दिवाकर ने संयुक्तरूप से दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...