मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधनगरा राधा में श्री नर्मदेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कन्याओं का जत्था मैदापुर डुमरी घाट पहुंचा, जहां से कलश में जलबोझी करने के बाद आदिगोपालपुर, शर्फुद्दीनपुर, मैदापुर सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां आचार्य संजय तिवारी ने पूजा कराई। मैदापुर पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी राय ने बताया कि शुक्रवार को बेदी पूजन, कर्मकुटी, जलाधीवास, शनिवार को घृताधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, रविवार को रथ यात्रा (नगर भ्रमण) सैयाधिवास, सोमवार को शिवपरिवार एवं हुनमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक एवं अष्टयाम प्रारंभ एवं मंगलवार को अष्टयाम का समापन, महाभंडारा एवं रात्रि में शिव विवाह एवं संस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इस मौके पर भोला सिंह, शत्रुघ्...