हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजन किया जाएगा। ध्यान-सत्र हजारीबाग स्थित बीकानेर एक्सप्रेस में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में लता जैन पांड्या और नेहा जैन शामिल रहीं। उन्होंने उपायुक्त नैंसी सहाय को कार्यक्रम में आमंत्रित किया, साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्चिंग भी उन्हीं के द्वारा कराया गया। उपायुक्त ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल की सदस्य लता जैन पांड्या और नेहा जैन ने बताया कि वेसाक फुल मून मेडिटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल लोगों को ध्यान व आत्मिक जागरूकता से जोड़ना है, बल्कि सामूहिक ऊर्जा के माध्...