बदायूं, मई 13 -- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे में बौद्ध अनुयायियों द्वारा खीर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों, राहगीरों एवं बौद्ध अनुयायिओं को खीर रूपी प्रसाद का वितरण किया। खीर वितरण शुभारंभ करते हुए प्रधानपति मुनेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भूशंकर शाक्य ने कहा कि आज का दिन बड़ा पावन दिन है। वैशाख पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी। पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र शाक्य, शाक्य,मौर्य कुशवाहा और सैनी महासभा के अध्यक्ष रामेश्वर शाक्य,महेंद्र शाक्य,मनोज शाक्य समेत काफी लोग मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...