हजारीबाग, मई 13 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि बहुजन समाज पार्टी हजारीबाग जिला कार्यालय शिवपुरी में बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव मनाई गई।इस मौके पर गौतम बुद्ध के चित्र पर लोगों ने बारी-बारी से फूल माला अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के झारखंड प्रदेश सचिव शीला देवी, विशिष्ट अतिथि रंजीत कुशवाहा उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़कागांव प्रभारी सूरज कुमार ने की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में गौतम बुद्ध के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौतम बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था। ज्ञान प्राप्ति भी पूर्णिमा को हुआ था। इस कारण हम लोग बुद्ध पूर्णिमा मनाते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सोनी, इंद्रदेव पासवान, श्रुति गुप्ता, राकेश सेठ, चंद्रिका दास, विनय दास, पप्पू खान, सौरभ गुप्त...