बिजनौर, मई 12 -- एशिया के ज्योति पुंज तथागत बुद्ध की त्रिविध पावन महापर्व बुद्ध पूर्णिमा को प्रबुद्ध बौद्ध सभा के तत्वावधान में समस्त प्रबुद्ध समाज द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। जिसका प्रारंभ बुद्ध की शोभायात्रा के साथ पहाड़ी दरवाजा से किया तथा समापन डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरल कुमार तथा संचालन विक्रम सिंह बौद्ध तथा सूर्यकांत गौतम ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें समस्त बुद्ध समाज के लगभग 250 बौद्ध अनुयायियों ने भाग लिया। जिसमें गोष्ठी को वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मौके पर सूर्यकांत गौतम, अभिनव कुमार, बेगराज बौद्ध, अनीता भोज, गौरव, शैलेंद्र कुमार, अरुण सिंह, अमित कुमार, राजपाल सिंह, कैलाश, यशपाल सिंह, योगेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, रामपाल सिंह, नरेंद्र बौद्ध आचार्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हि...