बिजनौर, मई 12 -- भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति जन कल्याण समिति की ओर से सिद्धबली विहार कॉलोनी में बुद्ध जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सोमवार को कोतवाली मार्ग स्थित सिद्धबली विहार कॉलोनी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी हुई, जिसमें राजेश सागर, सूरजा सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, रामभरोसे सिंह, गोविंद सिंह बौद्ध आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। योगेंद्र कुमार, प्रोफेसर धनीराम, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह, अशोक कुमार, रामनाथ सिंह, इंजीनियर बीपी सिंह, अमर जीत देवी, ललिता रानी, सुनीता आर्य, भुवनेश्वरी, सुनीता देवी, सरोज बाला, ऊष्मा कशेरवाल, लखपत सिंह, मगन सिंह, अतर सिंह , पीतांबर सिंह, शेर सिंह, गोविंद सिंह ,रामना...