हरदोई, मई 8 -- पिहानी। क्षेत्र के ललवापुर में प्रबुद्ध अम्बेडकर समाजिक और सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान चल रही बुद्ध कथा में भीड़ उमड़ी। कथा वाचक अवधेश कुमार पंकज ने बुद्ध कथा में भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बुराइयों से बचने और समाज की सेवा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद और असहायों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ.भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं जन कल्याण समिति पिहानी के सदस्यों के अलावा बन्दरहा के महामाया कौशल्या बुद्ध विहार के संस्थापक एमपी मित्रा, अनीश खान, गोपाल, रामऔतार नाग, अनिल कुमार एवं ऋषि प्रताप रहे। आयोजक सोनू भारती ने व्यवस्था संभाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...