लखनऊ, नवम्बर 13 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर स्थित शॉपिंग मॉल के सामने भरे बाजार गुरुवार दोपहर पत्नी के साथ जा रहे पति पर दबंगों ने रंजिशन हमला कर उसकी पिटाई कर दी। पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। आरोप है कि हमलावर मोबाइल, चेन और अंगूठी भी छीन ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठाकुरगंज के लालाबाग निवासी सौम्या सिंह के मुताबिक गुरुवार दोपहर वह पति निखिल के साथ ऑटो से बैंक जा रही थी। साथ में दोस्त भी स्कूटी से आ रहा था। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे ऑटो से उतरकर पैदल शॉपिंग मॉल के सामने से जा रहे थे, तभी अचानक शाहरुख़ नाम के युवक ने अपने 20 से 25 अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और निखिल के साथ पर हमला कर दिया। पति को पिटता देख बचाव करने पहुंची सौम्या सिंह को भी हमलावरों ने धक्क...