पटना, दिसम्बर 9 -- बुद्धा सेंट्रल स्कूल खेमनीचक और नयाचक और हनुमान नगर शाखा में मंगलवार को बच्चों के बीच 'हनुमान चालीसा' सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में धर्म और ज्ञान भी हो इसके उद्देश्य से किया गया। खेमनीचक ब्रांच के हर्ष कुमार ने पहला, नयाचक से अशिस्ट राज ने पहला और हनुमान नगर से रणवीर कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मौजूद रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...