प्रयागराज, मई 12 -- बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से मेंहदौरी बुद्धा पॉर्क में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एसपी करवाल और विशिष्ट अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने वर्तमान परिदृश्य में भगवान बुद्ध के विचारों के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर भंते करुणासील मित्र, लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर, कार्यक्रम के संयोजक कमलेश चौधरी, अनिल कुमार, अनिल सरोज, अवनीश पांडेय, सूर्यकांत शुक्ल, मोहम्मद वारिस आदि मौजूद रहे। वहीं प्रगतिशील समाज पार्टी ने पार्टी के सरकुलर रोड स्थित कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने भगवान के विचारों पर चलने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...