उन्नाव, मई 21 -- उन्नाव, संवाददाता। जेठ माह के दूसरे मंगल पर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान का पूजन अर्चन किया। लोगों ने पूड़ी सब्जी, फल-फूल और बेसन के लड्डू का भोग लगाया। मंदिर परिसर बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठे। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में भक्तों ने स्टाल लगाकर राहगीरों को प्रसाद बांटा। कचौड़ी गली स्थित श्रीरामेश्वर मंदिर के पास सर्राफा कारोबारियों ने स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। यहां भंडारे में डीजे की धुन पर भक्ति गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में स्थापित शिव मंदिर में एसपी दीपक भूकर ने विधि विधान से पूजा अर्चन कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा भीखीपुर स्थित हनुमान मंदिर, परियर स्थित रामजानकी मंदिर, छोटे चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल को...