देवघर, अगस्त 20 -- मधुपुर। अनुमंडल के बुढ़ई बाजार निवासी 32 वर्षीय विकाश झा ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास झा बुढ़ई थाना के समीप चाय की दुकान चलाता था। सोमवार सुबह उसने अपनी दुकान खोली। रात में दुकान बंद करके दुकान के पीछे ही कमरे में रस्सी का फंदा बनाककर फांसी लगाकर जान दे दी। जब मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे। परिवार के लोग सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान बंद है। वहीं दुकान के पीछे बना कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद किसी का जवाब नहीं मिला। अंतत: परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय बुढ़ई थाना को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची व काफी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़े जाने पर अंदर युवक विकाश फांसी के फंदे स...