देवघर, अगस्त 13 -- मधुपुर। अनुमंडल के बुढ़ई थाना अंतर्गत पुनसिया गांव के समीप खेत में बने कुएं से पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि पुनसिया गांव के ग्रामीण जब अपने खेत देखने जा रहे थे तो कुएं के पास पहुंचने पर काफी दुर्गंध आने पर कुएं के नजदीक जाकर देखा तो कुएं में एक शव तैर रहा था। मृतक की उम्र करीब 31 वर्ष बतायी जा रही है। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव कुएं से बाहर निकलवाया। पानी में अधिक दिनों से शव गल चुका था। शरीर के कई अंग गल चुके थे। पुलिस ने शव निकलवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।...