रांची, जनवरी 20 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के विरबांकी पंचायत अंतर्गत घाघरा गांव के सुदूर वन क्षेत्र स्थित टोला बुडीकाय में मंगलवार को अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने मानवीय पहल करते हुए बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच कंबलों का वितरण किया। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ पुलिस जवान भी मौजूद रहे। इन दिनों क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम कनकनाती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसका सबसे अधिक असर वृद्ध, बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों पर पड़ रहा है। कंबल वितरण से असहाय वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को काफी राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...