सीतामढ़ी, जनवरी 13 -- सीतामढ़ी। शहर में विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार और अधूरे निर्माण ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) की लापरवाही के चलते शहर के कई हिस्सों में नालों की खुदाई कर महीनों,कहीं छह महीने तो कहीं साल भर से काम अधूरा छोड़ दिया गया है। नतीजा यह कि जलनिकासी बाधित है, सड़कों पर पानी जमा हो रहा है और लोगों का रोजमर्रा का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शहर के प्रमुख इलाकों में नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर की गई खुदाई अब परेशानी का सबब बन चुकी है। मेला रोड, अस्पताल रोड, गौशाला ,चक महिला क्षेत्र सहित कई मोहल्लों में आधा-अधूरा निर्माण लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। नालों के खुले रहने से बारिश या सामान्य पानी की निकासी नहीं हो पा रही, जिससे सड़कों पर जलजमाव बना रहता है...