लखीसराय, अप्रैल 30 -- चानन, नि.सं.। चानन थाना क्षेत्र के तितायचक गांव से बुजूर्ग लालो यादव पिछले दो दिनों से लापता है। परिजन व पुत्र द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। परिजन को अनहोनी की आशंका सता रही है। बुजूर्ग के पुत्र बाल्मीकि प्रसाद यादव द्वारा चानन थाना में मिसिंग की इंट्री को लेकर आवेदन दिया गया। पुत्र द्वारा दिए आवेदन में कहा गया कि पिता लालो यादव 27 अप्रैल के सुबह 07 बजे घर से बाहर निकले, तब से अब तक घर वापस नहीं लौटे है। बुजूर्ग होने के कारण दिमागी हालत भी ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...