लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। कारोबार में मदद के नाम पर निजी कंपनी के संचालक ने एक बुजुर्ग के 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने बीमारी की हालत में रुपये वापस देने का दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करने लगा। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के निर्देश पर पीजीआई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कल्याणपुर स्थित आरके पुरम निवासी बुजुर्ग रामेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि उनका भांजा करन आशियाना सेक्टर-के निवासी दिनेशमणि तिवारी के साथ काम कर रहा था। दिनेशमणि को 20 लाख रुपये की जरूरत थी। भांजे के कहने पर उन्होंने जनवरी 2023 में आरटीजीएस से उक्त रकम दे दी। रुपये वापसी के नाम पर उसने 20 लाख रुपये की पीडीसी चेक दी थी। तय समय बाद पीड़ित ने संपर्क किया तो आरोपी ने कुछ और समय लिया। इस बीच बीमार होने पर पीड़ित रामेंद्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, ज...