विकासनगर, अक्टूबर 27 -- लाइन जीवनगढ़ में रविवार देर रात पेशाब करने घर से बाहर निकले एक बुजुर्ग को दो युवक ने पकड़ लिया। युवक बुजुर्ग को खींचकर पेड़ के नीचे ले गए और उनसे नगदी, घड़ी, बैटरी आदि लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक 71 वर्षीय बुजुर्ग सर्वजीत, निवासी बामनपुर लाइन जीवनगढ़ नजदीक गत्ता फैक्ट्री रात करीब साढ़े बारह बजे घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकले थे। इसी दौरान दो युवक आए और उन्हें खींचकर पेड़ के नीचे अंधेरे में ले गए। वहां उन्होंने अंधेरे में बुजुर्ग की जेब से नगदी, हाथ में पहनी घड़ी, टार्च, चप्पल के साथ ही आधार कार्ड और वोटर कार्ड लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग के शोर मचाने पर परिजन बाहर आए, ले...