जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। सामाजिक संस्था जीवन ज्योति ने झारखंड में बुजुर्ग सम्मान योजना शुरू करने की मांग की है। संस्था के केंद्रीय महासचिव मनोज मिश्रा ने काशीडीह में आयोजित बैठक में कहा कि मंईयां सम्मान योजना की तर्ज पर हर बुजुर्ग को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग घरेलू हिंसा, क्रूर बच्चों के भय, आर्थिक व शारीरिक कमजोरी के कारण चुपचाप पीड़ा सहते हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करना समय की मांग है। मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे कन्या सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्तिकरण मिला है, वैसे ही बुजुर्गों को आर्थिक सशक्तीकरण की आवश्यकता है। बैठक में अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, आर.बी. सहाय, रवि शंकर, महेश चौबे, शैले...