अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा। जिले में डेंगू के साथ ही मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग स्तर से की गई जांच में शहर के मोहल्ला छेबड़ा के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग की जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग का फिलहाल उनके घर पर ही इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में मलेरिया के अब तक कुल तीन केस सामने आए हैं। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि मोहल्ले में टीम भेजकर मच्छरनाशक गतिविधियां चलाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...