नोएडा, जुलाई 12 -- नोएडा। सेक्टर-76 स्थित स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी के पीछे वाली सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़िता के बेटे रवि गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। गनीमत रही कि लूट के दौरान महिला नीचे नहीं गिरी। रवि गुप्ता का कहना है कि सोसाइटी के आसपास पूर्व में भी चेन और मोबाइल लूट की कई वारदात हुई है। पुलिस की गश्त कम होने के कारण लूट की वारदातें हो रही हैं। सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...