महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशरथपुर में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला अकाली पत्नी मोल्हू रोहिन नदी में डूब गईं। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को सुबह पशुओं के लिए चारा काटने के लिए नदी किनारे गई थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुरंदरपुर थाना प्रभारी मनोज राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। साथ ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, जो गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश अभियान चला रही है। नदी का जलस्तर सामान्य से कुछ अधिक होने से तलाशी अभियान में समस्या आ रही है। थाना प्रभारी मनोज राय ...