महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- निचलौल। थानाक्षेत्र के ग्राम झरवलिया टोला बेलहिया में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को मामूली बात को लेकर मारा पीटा। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को तहरीर देकर आनंद कुमार ने बताया कि उसकी दादी घर पर अकेली थी। इस बीच कुछ लोग आए और गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा। शोर सुनकर गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में रूदल और उसकी पत्नी निवासी झरवलिया टोला बेलहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...