फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- बल्लभगढ, संवाददाता। शहर थाना क्षेत्र से दो बदमाश दिन-दहाडे़ 75 साल की बुजुर्ग महिला से लाखों रुपये कीमत के जेवरात उतरवा कर ले गए। दोनों आरोपी दो मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला को सुंघाकर बदमाशों ने अपने वश में किया था। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भीकम कॉलोनी निवासी कमला देवी उम्र 75 साल ने बताया कि वह बुधवार की सुबह 10-30 बजे सत्संग से घर वापिस लौट रही थी। जब वह तिगांव रोड स्थित बंसल हार्डवेयर की दुकान के पास पहुंची तभी दो युवकों ने उन्हें घेर लिया और अपनी बातों की जाल में फंसा लिया। इसके बाद कुछ ही सैकेंड में उन्होने उन्हें कुछ सुंगा दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी सोेने की चैन, दो अंगूठी व एक जोड़ी कॉनों के उन्हें उतार कर दिया। जब तक कुछ समझ पाती तब दोनों ब...