चंदौली, सितम्बर 18 -- दुलहीपुर(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे बुजुर्ग महिला का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर आनन फानन में एएसपी अनंत चंद्रशेखर फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य लिए हैं। पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस हत्या के अन्य सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले स्व. विजय पटेल की शादी मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के बिसौरी गांव की रहने वाली 65 वर्षीय चमेला देवी से हुई थी। मृतक महिला के पति विजय पटेल और इकलौ...