लखीमपुरखीरी, जून 22 -- क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान के घर से वापस आ रहे बुजुर्ग पर आवारा सांड़ ने हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली सदर के गांव मैनहा निवासी 65 वर्षीय मेवालाल पुत्र जगन्नाथ शनिवार की सुबह करीब 7 बजे गांव में ही किसी काम से ग्राम प्रधान से मिलने गये थे। बताते हैं कि वह ग्राम प्रधान से मिलने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते पर टहल रहे एक आवारा सांड़ ने उस पर हमला कर दिया और कई बार उठाकर पटक दिया। सांड़ को हमला करते देख ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से सांड़ को खदेड़ा। हमले में मेवालाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर गये। जहां ...