प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- कीडगंज क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग ने नये पुल से यमुना में छलांग लगा दी। पुल के नीचे मौजूद पीएसी के जवानों ने उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। बाद में परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। खुल्दबाद निवासी 60 वर्षीय राशिद दोपहर लगभग 12 बजे नये पुल पर पहुंचे और यमुना में छलांग लगा दी। उनके कूदते ही हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर पुल के नीचे ड्यूटी पर मौजूद पीएसी के सिपाही विशाल यादव और मोहन यादव मोटर वोट लेकर नदी में गए और राशिद को निकालकर बाहर लाए। उनके बताए नंबर पर कॉल कर घरवालों को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। राशिद के बेटे तसव्वुर ने बताया कि पिता कपड़े के व्यवसाय में नुकसान होने के बाद से परेशान चल रहे हैं। कुछ समय से उनका बाईपोलर डिसऑर्डर का इलाज चल रहा है। वह अक्सर आत्महत्या की बात करते हैं। मानसिक हालत ठी...