गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- मोदीनगर। निवाड़ी नहर पुल से शुक्रवार दोपहर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो किलोमीटर दूर नहर से शव को निकाल लिया। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बुजुर्ग निवाड़ी नहर पुल पर पहुंचे। इसी बीच उन्होने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाते हुए वहां पर खड़े लोगों ने शोर मचा दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग की तलाश शुरू कराई। एसीपी ने बताया कि दो किलोमीटर दूर गांव पैंगा के सामने से नहर बुजुर्ग को बाहर निकाल लिया और स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 80 वर्ष है और अभी ...