सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- एक गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने थानाध्यक्ष पर मारपीट और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। बुजुर्ग का आरोप है कि वह 30 नवंबर को दी गई अपनी शिकायत का अपडेट लेने थाने पहुंचा था, तभी थानाध्यक्ष ने उसे थप्पड़, मुक्कों और लातों से पीटा। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि दौरान जातिसूचक गालियां दी गईं। पीड़ित बुजुर्ग ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच तथा थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोप निराधार है, उक्त बुजुर्ग द्वारा दबाव बनाकर अपने पक्ष में कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा रहा था जिसके चलते यह आरोप लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...