प्रयागराज, मई 16 -- दारागंज क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। दारागंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दारागंज के कुमकुम शिवाला निवासी 60 वर्षीय प्रकाश निषाद गुरुवार को अपने मित्रों के साथ एक शादी समारोह में गए थे। वहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। दोस्तों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...