मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कालोनी में बुजुर्ग दंपति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में कुछ लोग दंपति की पिटाई कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दी। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और उन्होंने कार्रवाई से इंकार कर दिया। साकेत कालोनी निवासी बुजुर्ग नरेंद्र त्यागी शुक्रवार रात को अपने घर पर मौजूद थे। रात्रि लगभग 10 बजे कुछ लोगों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया। घर से निकलते ही आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव के लिए नरेंद्र की पत्नी मुनेश त्यागी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नरेंद्र त्यागी ने पुलिस को बताया कि हमला कर...