फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने 68 साल की एक बुजुर्ग को इमोशनल ब्लैकमेलिंग कर ढाई लाख रुपये ठग लिए। घटना एक नवंबर को हुई। पुलिस ने संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चावला कॉलोनी ऋषि नगर के निवासी राज बहादुर अग्रवाल उम्र 68 साल ने बताया कि एक नवंबर को उनके पास एक फोन आया। जिस व्यक्ति ने उन्हें अपना नाम प्रवीण कुमार बताया और कहा कि वह उनका पड़ोसी है। प्रवीण कुमार ने उन्हें बताया कि उसका बेटा अपोलो अस्पताल दिल्ली में ब्रेन में चोट लगने के कारण एडमिट है। जिसका ऑपरेशन करना है और डॉक्टर ने पांच लाख मांगे हैं। इसके बाद प्रवीण ने उन्हें बारकोड भेज दिया और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहे। इसके बाद बुजुर्ग ने पहले अपने खाते से और बाद में अपने बेटे और अपने एक खास दोस्त प्रेम नारायण भाटिया से पैसे ट्रांसफर करा ...