गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में सोमवार को बाजार में दो बदमाशों ने बुजुर्ग को बेहोश कर सोने की दो अंगूठी और नगदी लूट ली। आरोप है कि शिकायत देने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से खुद ही बदमाशों की छानबीन कर रहे हैं। अहिंसा खंड दो स्थित विजया अपार्टमेंट में रहने वाले 78 वर्षीय राम गोपाल बुद्धिराजा सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे पास की आशियाना मार्केट गए थे। उनके बेट तरुण ने बताया कि बिना नंबर की बाइक सवार दो युवक आकर पिता से बात करने लगे और इसी दौरान उन्हें कुछ सुंघा दिया। इस कारण पिता बेहोश हो गए और दोनों बदमाश दो लाख रुपये कीमत की अंगूठी और जेब में रखे कुछ रुपये लेकर फरार हो गए। करीब आधे घंटे बाद पिता को होश आया तो उन्हें घटना का पता चला। सोमवार को ही पिता के साथ उन्होंने था...