लखनऊ, अक्टूबर 29 -- सरोजनीनगर। बिजनौर के रसूलपुर इठुरिया गांव निवासी बुजुर्ग चंदन पाल ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। चंदन पाल के मुताबिक मंगलवार शाम वह अपने घर के बाहर पुलिया के पास खड़ा था। तभी गांव के आदित्य शर्मा, मंजीत और रंजीत शर्मा वहां आए और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने लाठी-डंडों और ईंटों से उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। युवक को रॉड से वार कर किया जख्मी लखनऊ। विकासनगर इलाके में जमानत पर रिहा हुए अपराधी ने साथियों संग मिलकर युवक को रास्ते में रोक कर रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विकासनगर सेक्टर-सी निवासी लक्ष्मी वर्मा के मुताबिक 26 अक्टूबर को उनका देवर अम...