लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- थाना पढुआ क्षेत्र के गांव लखाही निवासी एक बुजुर्ग मंगलवार की रात खेतों की तरफ शौंच के लिए पैदल जा रहा था। बताते हैं कि एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग को गंभीर चोटे आई। परिजन बुजुर्ग के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव लखाही निवासी 60 वर्षीय सोबरन मंगलवार की रात करीब आठ बजे खेतों की शौंच के लिए पैदल जा रहे थे। पीछे से एक कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर परिजन उनको गंभीर हालत में इलाज के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...