भदोही, जनवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के उपरौठ गांव निवासी धीरेंद्र कुमार मौर्या ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि इसी माह नौ जनवरी की शाम को करीब पांच बजे उनके बड़े पिता कालिका प्रसाद मौर्या मेरे भाई वीरेंद्र मौर्या के साथ ही पैदल नरथुआ गांव से औराई की ओर जा रहे थे। इस बीच, कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें रौंद दिया। जिससे बड़े पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज को भदोही शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से आराम ना मिलने पर चंदौली रेफर कर दिया गया। इसके कारण सूचना देने में विलंब हुआ। पुलिस ने अज्ञात चालक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...