बांदा, मई 21 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में बुजुर्ग के साथ शराब में युवकों ने गालीगलौज करते हुए अभद्रता की। तमंचा व बरछी दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ग्राम ओरहा निवासी 75 वर्षीय प्रेमशंकर दीक्षित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शाम को गांव निवासी शिवम उर्फ टाइगर अपने तीन-चार साथियों संग मिला। सभी शराब के नशे में थे। रोककर गालीगलौज की। तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष आनंद वर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच एसआई चरणजीत सिंह को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...