मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। माड़ीपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई। एक नवंबर की दोपहर डेढ़ बजे की इस घटना में पुलिस ने सोमवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की। इसमें पीड़ित बुजुर्ग अतिउर रहमान ने बताया कि उसकी भाभी की मृत्यु हो गई थी। एक नवंबर को उसी को देख कर लौट रहा था। इसी बीच चार अज्ञात लोगों ने रास्ते में गाली-गलौज करते हुए रॉड से बेरहमी की। इस घटना में उसकी नाक की हड्डी टूट गई। आंख समेत शरीर के कई अंगों पर गहरी चोट है। स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी आरोपित भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...