ललितपुर, दिसम्बर 4 -- ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगेपुर में रहने वाले बुजुर्ग ग्रामीण के साथ गांव के ही दबंग ने गाली गलौज व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम सिंगेपुर निवासी छोटेलाल पुत्र पुनु अहिरवार ने कोतवाली महरौली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक एक दिसंबर को वह अपने घर पर काम कर रहा था। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला रामकृष्ण पुत्र रामुआ अहिरवार उसके घर पर आ धमका और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षी की इस हरकत पर विरोध जताया और गाली गलौज करने से मना किया, तब उक्त दबंग रामकिशन ने उसके साथ लात घुसो एवं जूते से जमकर मारपीट की। बचाने आए परिजनों को भी उसने पीटा। पुलिस...