गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रहने वाले होटल से सेवानिवृत्त कर्मचारी के मकान पर फर्जी तरीके से ऋण लेने का मामला सामने आया है। पप्पू कॉलोनी में रहने वाले जगदीश प्रसाद ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि अपने मकान में वह 30 साल से रहते आ रहे हैं। पांच माह पूर्व उन्हें पुलिस से पता चला कि इस मकान पर करीब 22 लाख रुपये का ऋण बकाया है। वह ऋण देने वाली कंपनी के कार्यालय पहुंचे, जहां से पता चला कि दिल्ली के चंदू पार्क निवासी योगेश विजय के नाम पर ऋण लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...