बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। कैली रोड स्थित ओमवीर हॉस्पिटल में बुजुर्ग की हुई मौत के मामले में सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम में जिला अस्पताल के एक सर्जन पर सीएमओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार को शामिल किया गया है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। नगर थानाक्षेत्र के मरहा गांव निवासी वीरेंद्र प्रताप ने कोतवाली पुलिस व अधिकारियों को दिए शिकायती-पत्र में उनके पिता पल्टूराम के इलाज में अस्पताल के सर्जन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिकायती-पत्र में कहा गया है कि उसने अपने पिता के कमर पर फोड़े के इलाज के लिए उन्हें 17 जुलाई को कैली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सर्जन ने बताया कि बिना चीरा वह फोड़े में जमा खून निकाल देग...