गढ़वा, अक्टूबर 13 -- चिनिया(गढ़वा),प्रतिनिधि। थानांतर्गत राजबांस गांव में सोमवार सुबह पत्थर मारकर एक बुजुर्ग की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग की हत्या का आरोप उसी गांव के युवक पर लगा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय महावीर साह के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके घर में बेटा-बहू भी है। परिवार के लोग उसके भरण पोषण की जिम्मेवारी नहीं उठाते थे। वह बीमार चल रहा था। वह गांवों में घुमकर लोगों से मांगकर जीवनयापन करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8 बजे महावीर साह अपने घर के ही पास गांव के ही ओम सिंह की खड़ी मोटरसाइकिल से अनजाने में टकरा गए। वृद्धावस्था और कमजोर...