हल्द्वानी, नवम्बर 30 -- हल्द्वानी। घर से निकले एक बुजुर्ग को परिवार लंबे समय से खोज रहा है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। काठगोदाम पुलिस ने एक माह बाद मामले में गुमशुदगी दर्ज की है। पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी लोकेश कर्नाटक ने पुलिस को बताया कि बीती 28 अक्तूबर को उनके 63 वर्षीय पिता प्रकाश चन्द्र घर से निकले और फिर लौटे नहीं। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन हर बार लौट आते थे। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...