अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- हरदुआगंज, संवाददाता। पांच दिन पूर्व हरदुआगंज अनाज मंडी में धान बेचकर घर जा रहे बरौठा के किसान से टप्पेबाज उसके बेटे के बीमार होने की बात कहकर तीस हजार रूपये ले गया था। दर्ज मुकदमे का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि बुधवार को नगला दारापुर के एक बुजुर्ग किसान से 82500 रूपये ले गया। पीड़ित के नाती विष्णू शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जालसाज की तलाश शुरू कर दी है। नगला दारापुर निवासी विष्णु शर्मा ने बताया कि उसके बाबा जगमोहन शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा धान बेचने हरदुआगंज मंडी आये थे। धान बेचकर वह आढ़ती से धान के 82500 रूपये लेकर घर जा रहे थे कि मंडी में एक जालसाज मिला और कहा कि आपके साझीदार रजत चौधरी पुत्र किशन वीर सिंह निवासी नगला दारापुर का फोन आया है , बात करलो। बुजुर्ग जगमोहन से फोन ...