कानपुर, अप्रैल 27 -- बिधनू, संवाददाता। बिधनू के कठुई टेढ़ापुरवा गांव में शनिवार शाम बाजार से आए 60 वर्षीय किसान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से कोहराम मच गया। 60 वर्षीय किसान गंगा प्रसाद के परिवार में पत्नी सुनीता, बेटी खुशबू व बेटा सुजीत हैं। परिजन के मुताबिक, शनिवार को सभी खेत में गेहूं काटने गए थे। जबकि गंगा प्रसाद बिधनू बाजार गए थे। बाजार से लौटने के बाद घर में गेहूं संरक्षण के लिए रखी सल्फास की कुछ गोलियां उन्होंने निगल लीं और छत पर लेट गए। कुछ समय बाद परिजन खेत से लौटे तो गंगा प्रसाद को अचेत अवस्था में देख आनन-फानन में बिधनू सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख हैलट रेफर किया। वहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बेटे सुजीत ने बताया कि पिता की किसी...